News Nation Bharat
झारखंडराज्य

फुसरो मे एडवांस सुजोक एक्यूप्रेशर चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

फुसरो नगर परिषद अंतर्गत करगली बाजार स्थित नेताजी सुभाष सेवा संघ के करगली बाजार स्थित प्रधान कार्यालय में एक्यूप्रेशर एक्यूपंचर की नवीनतम तकनीक पर आधारित स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के तहत एडवांस सुजोक एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जो कि 14 जुलाई रविवार से प्रारंभ होकर 18 जुलाई गुरुवार तक रहेगा। इस शिविर में असाध्य एवं जटिल रोगों का सफल एवं स्थाई उपचार किया गया। स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के तहत पटना से आए सुजोक थैरोपिस्ट काउंसलर शैलेंद्र कुमार मिश्रा तथा सहयोगी राजू सिंह, धर्मेद्र कुमार तथा सुमित प्रसाद के द्वारा कई मरीजों का एक्यूप्रेशर के द्वारा इलाज किया। शिविर का उद्घाटन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह तथा नेताजी सुभाष सेवा संघ के संस्थापक आशुतोष कुमार सिंह ने फीता काट कर की। इस अवसर पर काउंसलर श्री मिश्रा ने कहा कि पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें साध्य और अशाध्य रोग का उपचार औषधि रहित चिकित्सा के तहत घर में मौजूद सामाग्री के द्वारा किया जा रहा है। इस शिविर में जो भी लोग आएंगे वो उपचार के साथ सीखने का भी काम करेंगे। इसके लिए दवाखाने की जरूरत नहीं होगी। बताया कि यहां लकवा, गठिया, गैस, कब्ज, दमा, मधुमेय, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, पाचनतंत्र में रोग, सायटिका, दर्द, मोटापा, साइनस, डिप्रेशन, अनिंद्रा, कान गला को रोग, आंखो का रोग इत्यादि काफी तरफ के रोग का अभिलांभ उपचार किया जाता है। आंखों में लगे चश्मे उतारने का भी इलाज होता है। संघ के संस्थापक श्री सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में जो भी आमजन है वो स्वस्थ रहे इसको देखते हुए ये पांच दिवसीय एक्यूप्रेशर कैंप लगाया गया है। कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य रहा है कि हमारा समाज स्वस्थ हो। इसको देखते हुए संस्था के द्वारा परस्पर रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर आदि कई तरह का कैंप हमलेगों द्वारा लगाया जाता है। कहा कि स्वस्थ समाज होगा तभी विकसित देश की रचना होगी। मौके पर महेश कानाबार, सुनील शर्मा, सुमन कुमारी, नवनीत कुमार, नमिता सिन्हा, सरोज देवी, आशा कुमारी, अशोक चक्रवर्ती, सूर्यराज, पिंकी कानाबार, पूनम देवी, भूषण रजवार, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद थे।

Related posts

पुलिस स्टेशन में दलित व्यक्ति की मृत्यु के बाद पुलिस ने कहा उसने आत्महत्या की

Manisha Kumari

आरटीई : पहले चरण में 81 हजार को स्कूल आवंटित, दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन एक से 30 मार्च तक लिये जाएंगे

Manisha Kumari

पूर्वी टुंडी प्रखंड सभागर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर की गई बैठक

Manisha Kumari

Leave a Comment