News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जारंगडीह आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्य को स्थानीय बेरोजगारों और विस्थापितों ने दो घंटो तक रोका

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रविवार को सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना में आउटसोर्सिंग कंपनी में रोजगार की मांग को लेकर स्थानीय बेरोजगारों और विस्थापितों ने प्रथम पाली में लगभग दो घंटो तक काम रोक कर धरने पर बैठ गया पर जारंगडीह कोलियरी मैनेजर ने दो दिनों का समय लिया और लोगो को विश्वास दिलाया कि स्थानीय लोगो को आउटसोर्सिंग कंपनी काम पर अवश्य रखेगी। इसके बाद ही आंदोलनकारी वहां से हटे और कार्य पुन: चालू हो सका। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जारंगडीह परियोजना मे वर्तमान समय मे कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर नामक कंपनी ओबी हटाने का कार्य कर रही है। मगर मशीनों के साथ साथ कंपनी ने बाहर से ही आपरेटर और कामगार भी ले आये और स्थानीय लोगो को काम देने से साफ मना कर रही है। इसी बात को लेकर आज खेतको, असनापानी, बोडिया बस्ती, जारंगडीह, बोकारो थर्मल आदि जगहों के दर्जनों बेरोजगार व विस्थापित अपने विरोध दर्ज किया। इस आंदोलन में आपरेटरों के साथ साथ अन्य लोग भी शामिल थे। लोगों ने कहा कि राज्य के आदेश के अनुसार कंपनी को 75 प्रतिशत स्थानीय कामगारों को रोजगार देना ही होगा नही तो आउटसोर्सिंग के कार्य को चलने नही दिया जायेगा। बहरहाल जब से यह आउटसोर्सिंग यहां कार्य शुरू किया है, तब से विवादों में घिरा हुआ है। अब देखना बाकी है कि यह आंदोलन कितना रंग लाता है।

Related posts

रेलवे स्टेशन से GRP थाना प्रभारी विनोद कुमार कुशवाहा ने ट्रेनों में चोरी करने वाले एक अभियुक्त को चोरी के समान के साथ किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

मथुरा मंदिर में जज का मंगलसूत्र छीना, 10 महिला चोर गिरफ्तार

PRIYA SINGH

इंस्टाग्राम पर रील देख लालच में आए एक का दस कमाने के लिए किशोरों ने बेच डाले मां के जेवर

PRIYA SINGH

Leave a Comment