News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

कलेक्ट्रेट परिसर में भाकपा माले के पदाधिकारियों ने विभिन्न थानों की पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर किया धरना प्रदर्शन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी भाकपा माले के दर्जनों पदाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर उत्तर प्रदेश व रायबरेली जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सोपा है। आपको बता दे कि आज दिनांक 15 जुलाई 2024 दिन सोमवार को समय करीब 1:00 बजे रायबरेली जनपद के कलेक्ट परिसर में भारत के कम्युनिस्ट पार्टी भाकपा मन के पदाधिकारी ने पार्टी के नेता विजय विद्रोही की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश व रायबरेली जनपद के विभिन्न स्थानों के पुलिस कर्मियों की कार्यशैली से नाराज होकर जमकर रैली निकालते हुए धरना प्रदर्शन किया है। डीएम कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी सोपा गया है। विद्रोही ने बताया कि सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज में 3 दशकों से ज्यादा समय से हमारी पार्टी भाकपा माले का कार्यालय बना हुआ है। जिस पर पुलिस ने पहुंचकर तोड़फोड़ की है। वही दूसरा मामला रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र का है। जहां उत्तराखंड की रहने वाली एक विवाहिता को उसके पति के दोस्तों द्वारा मारा पीटा गया। घटना को छुपाने के लिए पहुंची बछरावां थाने की पुलिस ने मृतिका के शव को डीजल पेट्रोल डालकर ग्रामीणों के विरोध के बाद भी उसे जलाकर अंतिम संस्कार किया गया घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच पड़ताल भी की लेकिन अभी भी कोई स्पष्ट नहीं हो पाया कि महिला की मौत कैसे हुई। ऐसे ही अन्य कई थानों के मामलों को लेकर पार्टी के पदाधिकारी ने ज्ञापन सोपा है और पुलिस की कार्यशैली में सुधार ले जाने की मांग की गई है, जीत से जनता को समय रहते न्याय मिल सके।

Related posts

सीसीएल कथारा वाशरी का रिजेक्ट सेल कभी भी बन सकता है, हादसे का बड़ा सबब

Manisha Kumari

एनएसयूआई के बैनर तले धनबाद के लाहरडीह मोड एवं कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का हुआ भव्य स्वागत

Manisha Kumari

निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह के रोड शो में पथराव, गाड़ी क्षतिग्रस्त

News Desk

Leave a Comment