मामला सीसीएल जारंगडीह परियोजना का 3 माह से मजदूरो का वेतन का नही हुआ है भुगतान
सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान में एनइपीएल कंपनी द्वारा कार्यरत मजदूरों को 3 महीने का वेतन बकाया रखे जाने से कामगारों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। इसी को लेकर आज मजदूरों ने अपना विरोध दर्ज करते हुए कहा कि हमारा दो त्यौहार बड़े ही बहत्तर तरीके से गुजरा है। कहा कि हमें कंपनी द्वारा आश्वासन दिया गया था कि मोहर्रम के पहले बाकी वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन 16 जुलाई तक सभी बकाया वेतन दे दिया जाएगा। परंतु आज 18 जुलाई तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है।
इस मामले मे मजदूर में काफी आक्रोश दिखा और आज पूरा ट्रांसपोर्ट को ठप कर दिया। मजदूरों का कहना है जब तक हमारा बकाया वेतन नहीं मिलता तब तक हम चक्का जाम जारी रहेंगा।