रिपोर्ट : उजमा कुरैशी
ऑल इण्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमिन के प्रदेश प्रभारी सैय्यद मिनहाजउद्दीन साहब के आदेश अनुसार प्रदेश कोर कमेटी की सहमति से इन्दौर निवासी मजलिस के कार्यकर्ता सरवर युसूफ निवासी मदीना नगर, इन्दौर को लगातार सोशल मिडिया पर पार्टी की गतिविधियों के खिलाफ एव कोर कमेटी के खिलाफ दुष्प्रचार करने एवं पार्टी के फैसलों के खिलाफ समझाईश देने के बाद भी लगातार सोशल मिडिया पर पार्टी को एंव कोर कमेटी को बदनाम करने कि वजह से आपको पार्टी कि प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाता है।
आपके द्वारा निष्कासन के बाद सोशल मिडिया पर पार्टी एंव पदाधिकारीयों के खिलाफ दुष्प्रचार करते हुए पाया जाता है, तो आपके खिलाफ कानुनन सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिसके जवाबदार आप स्यवं होंगे कमेटी का कहना है। यदी आगे भी कीसी तरह की कोई भी कार्यकरता पार्टी के खिलाफ गलत टिप्पणी करता है, तो बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा।