News Nation Bharat
झारखंडराज्य

दो ट्रक में टक्कर से एक व्यक्ति घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार एन एच 23 बोकारो-रामगढ़ रोड़ पर सुबह के तीन बजे लीला जानकी पब्लिक स्कूल जाने वस्ले मोड़ के पास पहले से ब्रेक डाउन एल पी ट्रक CG04LF 6255 कोयला लदा को पीछे से सीमेंट ले कर आ रहे ट्रक JH10CJ 1153 ने जोर दार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरजस्त था की खड़ा ब्रेक डाउन ट्रक सड़क के किनारे बने नाली को तोड़ते हुए केबीके के बॉउंड्री बॉल के पास जा के रुकी। वही पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक के ड्राइवर ट्रक में बुरी तरह से फंस गया। स्थानीय ग्रामीणों के मदद से ट्रक के केबिन में फसे ड्राइवर को निकल गया और 108 एम्बुलेंस के मदद से पेटरवार समुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया जहाँ डॉ राहुल प्रियदर्शी के द्वारा बताया गया की प्राथमिक उपचार कर बोकारो सदर रेफर कर दिया गया है। वही बताया की ट्रक ड्राइवर गिरिडीह का रहने वाला है उसका नाम विजय कुमार यादव पिता सोमार महतो उम्र 24 वर्ष है। जिसका पैर की हड्डी टूट गई है और हेड इंजुरी है।

Related posts

एडीएम (वि०/रा०) की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छः व नौ में प्रवेश प्रक्रिया संबंधित बैठक संपन्न

Manisha Kumari

धरती पर खिले फूलों ने दिया चन्द्रमा को नाम फ्लॉवर मून : सारिका घारू

News Desk

कॉलेज के सामने हाइवे पर यू टर्न की मांग कर रही छात्राएं राजीनीति की हुई शिकार, डिवाइडर लगाकर बंद कर दिया गया रास्ता

Manisha Kumari

Leave a Comment