झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की बेरमो प्रखंड कमिटी के पुनर्विस्तार को लेकर बेरमो प्रखंड के सक्रिय कार्यकर्ताओ की बैठक बोड़ैया बस्ती कथारा में हुई। जिसकी अध्यक्षता बोकारो जिला अध्यक्ष अमरेश महतो ने तथा संचालन जिला सचिव खगेंद्र महतो ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जेबीकेएसएस के केंद्रीय संगठन मंत्री कमलेश महतो शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए कमलेश महतो ने कहा कि जेबीकेएसएस आज पूरे राज्य में वासियों के लिए अंतिम आशा और विकल्प है। पूरे राज्य में जिस तरह से संगठन के लोग आम लोगो को उनका हक अधिकार, मुआवजा, नौकरी आदि दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे है वो दिन दूर नही जब बेरमो विधानसभा में के विस्थापितों की आवाज बनेगा। आज जितनी पार्टियों को बेरमो में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला किसी ने आज तक विस्थापितों की आवाज नहीं सही पटल पर नहीं उठाई। आज यहां के लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। आज यहां के विधायक अपने पिता के सपनो को पूरा करने की बात करते है जबकि पूर्व में उनके पिता के कार्यकाल में बेरमो ही नही पूरे राज्य में अस्पताल के भवन का निर्माण हुआ लेकिन 10 वर्ष बीत जाने पर भी वहा डॉक्टर नहीं पहुंच पाए और न ही अस्पताल चालू हो पाया। ऐसे में सभी भवनो की स्तिथि जर्जर हो गई है। यहां के विधायक सरकार में रहने के बावजूद अस्पताल तो चालू नहीं करा सके लेकिन कुछ जगह पर अस्पताल के नाम पर कुछ और ही काम कर रहे है जो काफी निंदनीय है। बैठक में प्रखंड समिति के पुनर्विस्तार को लेकर सक्रिय कार्यकर्ताओ से विचार विमर्श किया गया। जिला अध्यक्ष अमरेश महतो ने कहा कि पूरे कोयलांचल में आने वाले समय में विस्थापितो के हक अधिकार और युवाओं के रोजगार को लेकर जोरदार आन्दोलन करेगी।
यहां के सीसीएल प्रबन्धन स्थानीय लोगों को रोजगार और छोटे बड़े ठेकेदारी के कामों में प्राथमिकता दे नही तो आने वाले समय में इसका खामियाजा सीसीएल प्रबन्धन को भुगदना होगा। बैठक को केंद्रीय संगठन सचिव भुनेश्वर महतो, केंद्रीय सदस्य के डी महतो, जिला महामंत्री मो हाशिम अंसारी, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर सोरेन, प्रदीप सिंह, जिला सह सचिव विवेक आनंद, डॉ दशरथ महतो, महेश रजक, भानु प्रताप महतो, अनिल रजक, कपिल महतो, नकुल महतो, अरुण प्रजापति, धनेश्वर तुरी, भगवान प्रसाद साहू, विजय तुरी, मनोज महतो, कुलेश्वर यादव आदि ने संबोधित किया। बैठक में मीडिया प्रभारी सचिन तुरी, नरेश महतो, नरेश गंझू, राजेश तुरी, सूरज कुमार, राजेश मुंडा, राजेश विश्वकर्मा, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे।