News Nation Bharat
राज्य

पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको पंचायत यादव टोला में बीते रात घटी चाकूबाजी की घटना

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको पंचायत अंतर्गत यादव टोला मे बीते देर रात्रि एक युवक को दूसरे युवक ने चाकू से कई बार जान लेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। इस युवक का नाम सूरज यादव 26 वर्ष बताया गया है। जबकि हमलावर का नाम सुन्दर यादव बताया जाता है। घटना के बाद परिजन सूरज को आनन फानन मे उठा कर सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुँचाया जहां चिकित्स्कों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार फिलवक्त घायल का इलाज चास स्थित मुस्कान अस्पताल मे चल रहा है और स्थिति नाजुक बनी हुई है। इस घटना की जानकारी पेटरवार थाना को मिलते ही थाना प्रभारी खेतको गांव घटना स्थल पहुच घटना की जाँच करने के साथ साथ आरोपी युवक को भी हिरासत में ले कर अपने साथ ले गई।

क्या है पुरा मामला

घटना के संबंध में मिली के अनुसार दोनो ही युवक एक ही टोले मे रहते हैं। लगभग चार या छह साल पुर्व सूरज यादव सुन्दर यादव की पत्नी को लेकर फरार हो गया था। बताया जाता है कि उस समय सुन्दर दो बच्चों के पिता थे। सुन्दर की पत्नी अपने साथ एक बच्चे को लेकर भागी थी। तब से लेकर लंबे समय तक सूरज गांव नही लौटा। हालांकि इस घटना के बाद सूरज को गांव से एक तरह से बेदखल कर दिया गया था। मगर कुछ दिनों पुर्व सूरज लंबे समय बाद अकेला गांव लौटा। सुनने को तो यह भी मिला की सूरज जिस औरत को लेकर भागा था वह औरत पिछले लगभग दो वर्षों से सूरज को भी छोड़ कर किसी और के साथ रह रही हैं। बहरहाल इधर पत्नी की बेवफाई और सूरज से आक्रोशित सुन्दर के सामने जब सूरज पड़ा तो वह खुद को रोक नहीं सका और अपनी अपमान का बदला लेने की सोच ली और इसी के परिणामस्वरूप बीते देर शाम मौका पाकर सुन्दर ने सूरज पर चाकू से जानलेवा हमला कर जान मारने की कोशिश की मगर सौभाग्य से अन्य लोगो के जमा होने के बाद सुन्दर वहां से भाग गया।

इस मामले में क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस संबंध में पुछे जाने पर पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के साथ साथ मामला भी दर्ज कर पुछताछ की जा रही है। कहा कि अब तक की पुछताछ मे आरोपी द्वारा बताये अनुसार कुछ वर्ष पुर्व सूरज यादव उनकी पत्नी को लेकर फरार हो गया था। काफी दिनों बाद जब गांव लौटा तो सुन्दर उसी खुन्नस मे उस पर चाकू से कई वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना प्रभारी श्री मुंडा के अनुसार मामले की तहकीकात जारी है कानून संगत जो भी कार्रवाई है सभी किया जायेगा। बहरहाल इस घटना के बाद खेतको पंचायत मे जितनी मुंह उतनी बातो का चर्चा का बाजार गर्म है। लोग इस घटना को लेकर तरह तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं।

Related posts

प्रकृति ही जीवन का आधार है, इसकी रक्षा का संदेश देता है सरहुल : डॉ मेहता

PRIYA SINGH

गंगा में नहाने गए तीन युवक डूबे

News Desk

कोलकाता में एक्शन में दिखी सीबीआई और ईडी, कई जगहों पर की छापेमारी

News Desk

Leave a Comment