रायबरेली में दो सगे भाइयों ने अपनी मां पर जानलेवा हमला करने वाले युवक को लाठी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था। जिसको थाने की पुलिस ने घटनास्थल वाले गांव से ही एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं। जिसको कारवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया हैं। आपको बता दे कि आज दिनांक 20 जुलाई 2024 दिन शनिवार को समय करीब 7:00 बजे गुरबक्शगंज थाना अध्यक्ष प्रवीर गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के ही पूरे मोती मजरे सोईठा गांव में मामूली सी कहासुनी के बाद कमलेश ने अपने ही गांव की रहने वाली महिला अनीता के सर पर लाठी डंडे से हमला कर दिया हमले में महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी इसकी सूचना महिला के बेटों को लगी तो मां पर हमले से आक्रोशित उसके दोनों बेटे दीपक व दिव्यांशु ने आरोपी कमलेश पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया हैं। जिससे कमलेश की दर्दनाक मौत हो गई, वही महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पहुंची गुरबक्शगंज थाने के प्रभारी प्रवीण गौतम ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी दीपक पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी ग्राम उपरोक्त को पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आधार पर आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को गुरबक्श गंज थाने पर लाकर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है, अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीर गौतम अटौरा चौकी इंचार्ज चमन सिंह भदोरिया, उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह व कांस्टेबल मौजूद रहे ।