अनएकेडमी का स्कॉलरशिप टेस्ट रविवार को जेल मोड़, लालपुर, रांची में लॉच किया गया। संस्थान के निदेशक अरविन्द राजगारिया एवं शाखा प्रबंधक चन्दन पांडे एवं ऐकडेमिक प्रमुख सुजीत झा ने शुभारभ किया। प्रबंधक चन्दन पाड़े ने कहा कि तकनीकी शिक्षा में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता देने के उद्द्देश्य से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। परीक्षा का पहला चरण 22 सितंबर से 20 अक्टूबर तक होगा और दूसरा चरण 10 नवंबर से प्रारंभ किया जाएगा। इसमें कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ ही 12वीं पास छात्र भी प्रतिभाग कर सकते हैं। आवेदन व अधिक जानकारी के लिए अनएकेडमी की वेबसाइट unsat.unacademy.com विजिट करने को कहा है। इस मौके पर अनएकेडमी के निदेशक अरविन्द राजगारिया ने बच्चों को आगामी स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए शुभकामनाये दी।
next post