हिंदू कल्याण मंच के सदस्यों ने फुसरो नगर परिषद अंतर्गत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सनातन धर्म के सबसे पवित्र माह श्रवण मास में प्रत्येक सोमवार को सभी प्रकार के मांसाहारी (मीट, मछली, मुर्गा एवं अंडे) आदि दुकानों को बंद करने का आग्रह किया है। इसके लिए फुसरो नगर परिषद कार्यालय में नप के कार्यपालक पदाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा, साथ ही नगर के सभी दुकानों में जाकर अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखने के लिए निवेदन किया, ताकि माताएं, बहनें एवं भाईयों को मंदिरों में पूजा करने हेतु रास्ते में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। नगर के सभी दुकानदारों ने मंच के सदस्यों को आश्वाशन देते हुए स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखी और भरोसा दिया कि हम सभी अपनी-अपनी दुकाने प्रत्येक सोमवार को स्वेच्छा पूर्वक बंद रखेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदू कल्याण मंच फुसरो नगर अध्यक्ष गोपी डे, रोहित कुमार, दुर्गा कुमार, राहुल मिर्धा, कृष्णा मिर्धा, आशीष कुमार तुरी एवं आदर्श मिश्रा आदि लोग शामिल थे।