News Nation Bharat
झारखंडराज्य

न्यायिक पदाधिकारी की आवास की सुरक्षा को लेकर एसडीजेएम के साथ एसपी की बैठक

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम अनिल कुमार और एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल के साथ बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ न्यायालय एवं न्यायिक पदाधिकारी आवास के सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की । इस बारे में बोकारो एसपी श्री पूज्य प्रकाश ने बताया कि तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर प्राथमिकता ही मेरी पहली पहल है, साथ ही और भी जो जरूरत है उस पर भी नजर है । जिसे लेकर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम अनिल कुमार और एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल के साथ बैठक कर इस पर विचार विमर्श की । कहां पर बैरक बनाना है, कहां पर सिक्योरिटी रखना है, बिल्डिंग में कहां और काम करना है इस पर हमलोगों ने समीक्षा की है । साथ ही अपने स्तर पर भी निरीक्षण किया है, साथ ही बिल्डिंग का निरीक्षण किया और समीक्षा किया की कहां पर सिक्योरिटी की जरूरत है और बहुत जगह पर पेड़ है उसे कहां से कैसे हटाना है इस पर भी नजर रखी हुई है । वही न्यायिक पदाधिकारी के आवास का भी निरीक्षण किया । वहां सिक्योरिटी रखना है इस पर भी विचार किया गया और पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी प्रस्ताव दिया गया है । वही न्यायालय परिसर के हाजत का भी निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद पुलिस कर्मी से भी हाजत के बारे में जानकारी लिया । हाजत और न्यायालय की सुरक्षा में चौकस रहने को उपस्थित सिपाही को निर्देश दिया । साथ ही टास्क फोर्स का भी निरीक्षण किया और टास्क फोर्स में उपस्थित सिपाही को न्यायालय से निर्गत की जाने वाली सभी जारी नोटिस वारंट को संबंधित थाना क्षेत्र को तमिला करने का निर्देश दिया । जिससे मामलों का त्वरित निष्पादन हो सके ।

Related posts

मांडू के रेलीगढ़ा में संजय मेहता का महिलाओं ने माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत

Manisha Kumari

बोकारो थर्मल : हिन्दी साहित्य परिषद द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Manisha Kumari

राष्ट्रीय एकीकरण शिविर से लौटे एन एस एस स्वयं सेवकों का भव्य स्वागत, के बी कॉलेज बेरमो

Manisha Kumari

Leave a Comment