रायबरेली में नशेड़ी दबंग युवकों द्वारा युवती से छेड़छाड़ किए जाने के मामले में छेड़छाड़ करने वालों पर कार्रवाई न किए जाने को लेकर पीड़िता परिवार के साथ एसपी ऑफिस में भाजपा जिला अध्यक्ष की गाड़ी के सामने ही धरने पर बैठ गई पहुंचे पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से बीच बचाओ किया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 23 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद के शिवगढ़ थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता अपने माता-पिता के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि लखनऊ जनपद के थाना निगोहा के रहने वाले कुछ नशेड़ी युवकों द्वारा छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया। जिसको लेकर संबंधित थाने में मामले का शिकायती पत्र दिया गया। लेकिन थाने की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थाने कार्रवाई न होने को लेकर पीड़ितों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई और कार्यालय के बाहर आकर एसपी से मिलकर निकल रहे भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी की गाड़ी के सामने ही पीड़िता अपने परिवार के साथ धरने पर बैठ गई जिला अध्यक्ष के साथ चल रहे पुलिस कारी में किसी तरह से धरने पर बैठे पीड़ितों को जांच कर करवाई कराए जाने का आश्वासन दिया पीड़ित परिवार का कहना है कि छेड़छाड़ करने वाले शिकायत करने पर अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित परिवार ने सपा को दिए गए शिकायती पत्र में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।