अब लोगों को फुसरो से बाहर आरसीएम के समान खरीदने के लिए नहीं जाना पड़ेगा : रविंद्र
फुसरो के शास्त्री नगर स्थित पटेल चौक के पास आरसीएम वंडर वर्ल्ड सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि 16 वी लोकसभा सांसद रविंद्र कुमार पांडेय और आरसीएम स्टार रंबी नंदन मिश्रा और रूबी मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर रविंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि आरसीएम वंडर वर्ल्ड सेंटर खुलने से स्थानीय लोगों को किफायती दर पर सामान मिलेंगे। आरसीएम के उत्पाद जहा एक ओर गुणवत्ता युक्त है। वही कीमत भी कम होती है। हमारे क्षेत्र में यह पहला दुकान है, जहां सभी प्रकार के सामान उपलब्ध है। अब लोगों को फुसरो से बाहर आरसीएम के समान खरीदने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। स्टार रूबी नंदन मिश्रा ने बताया कि वर्तमान समय मे घरेलू संबंधित वस्तुओ का एकमात्र आरसीएम कंपनी का ही प्रोडक्ट है जो अघिक लाभकारी है। कहा कि सेंटर खुलने का मुख्य उद्देश्य जन जन के जीवन को सुंदर और समृद्ध बनाकर स्वास्थ्य रक्षा, आत्मनिर्भर, महिला सशक्तिकरण के साथ मूल्य आधारित भारत का निर्माण करना है।
उन्होने सभी से आरसीएम की यात्रा में हिस्सा लेकर नए भारत का निर्माण करने की बात कही। सेंटर संचालक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि बाजारों में जितने तरह के खाद्य व उर्वरक सामग्री उपलब्ध है। उससे करीब 15 से 20 प्रतिशत किफायती दर पर आरसीएम के समान उपलब्ध हैं। कहा कि रोजमर्रा मे उपयोग होने वाले वस्तुओ के साथ -साथ कॉस्मेटिक सहित सभी प्रकार की वस्तु उपलब्ध है। मौके पर पूर्व 20 सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, पूर्व प्रमुख अनीता देवी, भाजपा मघूसूदन प्रसाद सिंह, परवेज अख्तर,वृज बिहारी पांडेय,भाई प्रमोद सिंह, जवाहरलाल यादव, पिंटू सिंह, नेमीचंद गोयल, मिराज गुडविल, सोनू कुमार महतो, गौरव, बंसत, मिथिलेश सिंह सहित सैकंडो लोग शामिल हुए।