News Nation Bharat
झारखंडराज्य

पेटरवार प्रमुख शारदा देवी चलकरी के जंगलो के अवैध कोयला स्टॉक का किया पर्दाफाश

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत पेटरवार थाना क्षेत्र के चलकरी के जंगलो मे अवैध रूप से कोयला स्टॉक करने की बात सामने आई है l इस बात कि जानकारी जब पेटरवार प्रमुख शारदा देवी को लगी तो उन्होने सबसे पहले पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा को घटना की सुचना दी। मिली जानकारी के अनुसार प्रमुख और थाना प्रभारी जब चलकरी के जंगल मे जाकर देखता है तो सूचना सच साबित हुई। जंगल में अवैध कोयला भारी मात्रा मे जमाकर रखा गया था। अवैध कोयला को देख जब प्रमुख सारदा देवी ने थाना प्रभारी को छापामारी करने की बात कही तो थाना प्रभारी ने कभी डीजल, तो कभी गाडी की व्यवस्था नहीं होने की बाते कह टाल गए। वहीं अभी भी चलकरी के जंगल में जस के तस पड़ा हुआ बताया जाता है। लेकिन सवाल उठता है, इनसे पहले भी अवैध कोयला, कई बार ऑन दा स्पोर्ट रैड हुई खबरे भी बनी। लेकिन इस बार कोयला रेड नहीं होना कई प्रश्न खड़ा करता है।

मिली जानकारी के अनुसार चलकरी जंगल में मोटरसाइकल, साईकल, ट्रेक्टर, बैलगाड़ियों से कोयला खरीद कर इकठ्ठा किया जाता है। बताया जाता है कि यह जमा अवैध कोयला हर दो से चार दिनों मे ट्रकों मे लाद बाहर की मंडियों में भेजा जाता है। लेकिन प्रसाशन अबतक क्यों नहीं इस अवैध धंधे पर लगाम लगा पाई है, यह सबसे बड़ा सवाल है। बेखौफ होकर कोयला माफिया अपना कार्य कर रहे है और प्रसाशन जान कर भी अनजान और चुपचाप मुक दर्शक बना देख रही है।

Related posts

गुड़िया गढ़ी गांव के समीप ट्रक की खिड़की खुलने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया

News Desk

ढ़ोरी मे जमीन विवाद में मारपीट, दो घायल

News Desk

एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण

News Desk

Leave a Comment