पेटरवार पुलिस पर पेटरवार प्रमुख ने लगाये कई गंभीर आरोप
बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत पेटरवार थाना क्षेत्र के चलकरी के जंगलो मे अवैध रूप से कोयला स्टॉक करने की बात सामने आई है l इस बात कि जानकारी जब पेटरवार प्रमुख शारदा देवी को लगी तो उन्होने सबसे पहले पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा को घटना की सुचना दी। मिली जानकारी के अनुसार प्रमुख और थाना प्रभारी जब चलकरी के जंगल मे जाकर देखता है तो सूचना सच साबित हुई। जंगल में अवैध कोयला भारी मात्रा मे जमाकर रखा गया था। अवैध कोयला को देख जब प्रमुख सारदा देवी ने थाना प्रभारी को छापामारी करने की बात कही तो थाना प्रभारी ने कभी डीजल, तो कभी गाडी की व्यवस्था नहीं होने की बाते कह टाल गए। वहीं अभी भी चलकरी के जंगल में जस के तस पड़ा हुआ बताया जाता है। लेकिन सवाल उठता है, इनसे पहले भी अवैध कोयला, कई बार ऑन दा स्पोर्ट रैड हुई खबरे भी बनी। लेकिन इस बार कोयला रेड नहीं होना कई प्रश्न खड़ा करता है।
मिली जानकारी के अनुसार चलकरी जंगल में मोटरसाइकल, साईकल, ट्रेक्टर, बैलगाड़ियों से कोयला खरीद कर इकठ्ठा किया जाता है। बताया जाता है कि यह जमा अवैध कोयला हर दो से चार दिनों मे ट्रकों मे लाद बाहर की मंडियों में भेजा जाता है। लेकिन प्रसाशन अबतक क्यों नहीं इस अवैध धंधे पर लगाम लगा पाई है, यह सबसे बड़ा सवाल है। बेखौफ होकर कोयला माफिया अपना कार्य कर रहे है और प्रसाशन जान कर भी अनजान और चुपचाप मुक दर्शक बना देख रही है।