बोकारो उपायुक्त के निर्देशानुसार आज बीटीपीएस थाना अंतर्गत खनन विभाग द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें बड़वाबेड़ा बस्ती के दरगाह मोहल्ला के पश्चिम की ओर स्थित परती जमीन पर अवैध रूप से बालू लगभग 6000 घनफीट एवं स्टोन चिप्स लगभग 200 घनफीट भण्डारण पाया गया। जिसे विधिवत् जप्तकर सम्बन्धित लोगों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस छापेमारी अभियान को खान निरीक्षक, जितेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया। जिसमे खान निरीक्षक सीताराम टुडू, पुलिस अवर निरीक्षक, अजीत कुमार एवं पुलिस बल शामिल थे।