स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए वृक्षारोपण ही एक मात्र उपाय : उषा
बेरमो विधानसभा के श्री राधे श्याम गौशाला अंगवाली मे कारगिल विजय दिवस सह गुरु पूजन के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम मे डाँ. रविन्द्र उषा सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन की अध्यक्ष सह समाजसेवी डाँ.उषा सिंह ने कही कि पूरे बेरमो विधानसभा में जुलाई महीने में पौधे लगायेगे जिसकी देखभाल और रख रखाव की जिम्मेवारी प्रत्येक लोगो को दी जायेगी। कही कि बेरमो विधानसभा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पौधरोपण ही एक मात्र उपाय है। पौधारोपण सिर्फ करने मात्र से ही पौधे बड़े नहीं हो जाते है उनके विकास के लिए उनका रख रखाव की भी आवश्यकता होती है। उन्होंने बेरमो विधानसभा की जनता से अपील किया कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम दो वृक्ष लगाए और उनका रख रखाव अपने परिवार के सदस्य के जैसा करे तभी आने वाले समय में वो फल- फूल, छाया के साथ साथ शुद्ध ऑक्सीजन भी देगें। तभी हम लोग इस कोयलांचल क्षेत्र में अपने आप को स्वस्थ रख सकते है अन्यथा जिस प्रकार से प्रदूषण फैल रहा है आने वाले दिनों में हर घर बीमारी का घर होगा। मौके पर मुख्य रूप से मौके पर भाजपा नेता मधुसूदन सिंह, दिनेश सिंह, भाई प्रमोद सिंह, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, गौरीनाथ कपरदार, आरएसएस के मंचू सिंह, प्रदीप भारती, पिंटू गुप्ता आदि मौजूद थे।