News Nation Bharat
झारखंडराज्य

राहे प्रखंड के जन सहायता शिविर में उमड़ी भीड़, हजारों लोगों ने अपनी समस्याओं के संबंध में दिया आवेदन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो के निर्देश पर राहे प्रखंड परिसर में एक दिवसीय जन सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रखण्ड के सभी नौ पंचायतों से जरूरतमंद लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए तथा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन जमा किये। अधिकांश लोगों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन दिया।

डॉ राकेश किरण महतो ने जन सहायता शिविर के आयोजन के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड में लोकसभा चुनाव के उपरांत पुन: श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी है। पिछले साढ़े चार वर्षो से में राज्य सरकार द्वारा जनहित में सभी वर्गों के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। इसके बावजूद रांची जिला कांग्रेस कमिटी ऐसा महसूस करती है कि राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों का अपेक्षित प्रचार-प्रसार नहीं हो पाने के कारण जनता को इनका पुरा-पुरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। गठबंधन सरकार का प्रमुख सहयोगी दल होने के कारण ये हमारी जिम्मेदारी है की हमारी पार्टी जनता और सरकार बीच सेतु का काम करे। डॉ राकेश किरण महतो ने बताया कि इस सहायता शिविर में जनता निम्न प्रकार के समस्याओं के समाधान हेतु एवं सरकार की जन कल्यांकारी योजनाओं से संबोधित 3672 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है,जिसमें भूमि सम्बधी, राशन कार्ड, आय, जाति, आवासीय , विकलांगता प्रमाण-पत्र, पेंशन, कृषि ऋण, छात्रवृत्ति, बिजली, पेयजल, चिकित्सा, श्रम, अबुवा आवास योजना, मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वालम्बन प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना, झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना, सावित्री बाई किशोरी समृद्धि योजना, तालाब निर्माण, मुख्यमंत्री सुखा राहत योजना, आपदा राहत, सरना/मसना स्थल घेराबंदी इत्यादि है।

शिविर में कानूनी सलाह देने के लिए विशेषज्ञ अधिवक्ता विनोद सिंह, सोनी नायक, दिनेश वर्मा एवं दिगपाल कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।

जिला अध्यक्ष के निर्देश पर आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में रांची जिला कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता जगदीश चन्द्र महतो, जिला सचिव नागेश्वर महतो,राहे प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर मुंडा, उपाध्यक्ष त्रिलोचन महतो, सिल्ली प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक चन्द्र महतो, ज्ञान अहिर, अल्पसंख्यक जिला सचिव मंजुर मोमिन, सिल्ली विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास रजक, युवा प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्णा अहीर, राजेश्वर सिंह, शंकर स्वांसी, रमजान अंसारी, चंदना रॉय, मनोरंजन महतो सहित राहे प्रखंड के कांग्रेस नेताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts

बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया के भूविज्ञान विभाग का शैक्षिक दौरा

Manisha Kumari

सड़क हादसे में बीते 24 घंटे में करीब 10 लोगों की मौत, हादसों पर नही लग पा रही लगाम

Manisha Kumari

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान

Manisha Kumari

Leave a Comment