News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

राही ग्राम के आवासीय क्षेत्र में मानक के विपरीत अवैध रूप से बन रहे मुर्गी फार्म को बंद कराए जाने हेतु डीएम से की शिकायत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता के चलते मानकों को ताख पर रखकर अवैध रूप से आवासीय क्षेत्र में बनाए जा रहे मुर्गी फार्म को बंद कराए जाने व निर्माण को रोकने के लिए लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंच कर शिकायती पत्र दिया है और कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आपको बता दें आज दिनाँक 30 जुलाई दिन मंगलवार को मिल एरिया थाना क्षेत्र के ग्राम व पोस्ट राही में यहां के रहने वाले राजेश कुमार, रत्नेश कुमार, नीरज कुमार अशोक कुमार आदि लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि रबी मोहम्मद पुत्र मोहम्मद शाहिद व पप्पू उर्फ ईबरार पुत्र लुकमान द्वारा अवैध रूप से आवासीय क्षेत्र में मुर्गी फार्म बनवाया जा रहा है। जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों ने आवासीय क्षेत्र से बाहर बनाए जाने के लिए कहा तो विपक्षीयों अपने जान से मारने की धमकी दी है। राजेश कुमार ने बताया कि विपक्षीगण उसके मकान के पास, मुर्गी फार्म का अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं जिसकी दुर्गंध से मकान एवं अन्य ग्राम वासियों तथा आंगनबाड़ी केंद्र जिसमें छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं इस मुर्गी फार्म की दुर्गंध से बच्चे व ग्रामवासी प्रभावित हो रहे हैं।तथा तरह-तरह के संक्रमण से लोग बीमार हो रहे हैं। दुर्गंध के कारण से घरों में रहना उठना बैठना व सोना मुश्किल हो रहा है।इस संबंध में डीएम, एसपी थाना मिल एरिया,पशुपालन विभाग, जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शिकायती पत्र दिया गया है। लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। मुर्गी फार्म संचालक प्रार्थना पत्र देने के कारण जान से मारने की धमकियां दे रहा है। लोगों ने डीएम से अवैध रूप से बंद है मुर्गी फार्म को हटाए जाने की मांग की है।

Related posts

रायबरेली में बिस्किट का लालच देकर बच्ची को बुलाया…मासूम को बनाया हवस का शिकार

Manisha Kumari

नीति आयोग के तहत गिरिडीह जिले के आकांक्षी प्रखंड जमुआ में “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम का आयोजन

Manisha Kumari

रांची : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत लगाए गए शिविरों का निरीक्षण

News Desk

Leave a Comment