रायबरेली में नहर विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने रोजाना नहर कटने से परेशान होकर विभागीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पक्की नहर बनवाए जाने की मांग की गई है। बर्बाद हो रही फसल को लेकर ग्रामीणों में रोज व्याप्त है। आपको बता दे कि आज दिनांक 30 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र स्थित भुयेमऊ गांव में नहर कटने से आए दिन बर्बाद हो रही सैकड़ो बीघे फसल को लेकर ग्रामीणों में नहर विभाग के अधिकारी हुआ कर्मचारियों के खिलाफ रोष व्याप्त है। यहां के रहने वाले बजरंगी लाल गौतम ने बताया कि आए दिन यहां नहर काटने की समस्या बनी रहती है। जिसकी वजह से करीब 10000 किसानों का परिवार भूखे की कगार पर पहुंच चुका है। ग्रामीणों ने कहा की लहरों में साफ सफाई न होने के कारण नहर कटनी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है। यहां धान हाल ही में फसल लगाई गई, लेकिन पानी भरने की वजह से सैकड़ो भी के फसल जलमग्न हो गई है। जिसको लेकर संबंधित नहर विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ग्रामीणों ने कहा कि अगर यहां पर जहां आए दिन नहर कट रही है। वहा पर पक्की नहर बना दिया जाए तो समस्या का समाधान कहीं तक हो सकता है। ग्रामीणों ने कहा की समस्या का समाधान ना हुआ तो सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और जिलाधिकारी कार्यालय में भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा।