News Nation Bharat
झारखंडराज्य

रांची : मेडिका के हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा सफल जटील सर्जरी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

भगवान् महावीर मेडिका हॉस्पिटल के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. राकेश अग्रवाल ने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में जटिल पेल्विक इंजुरी के एक मामले का सफल ऑपरेशन किया। ईटानगर के एक युवक अभी हाल में हुए भूस्खलन की वजह से गंभीर चोट का शिकार हुआ था और उसकी पेल्विक बुरी तरह से टूट गई थी। ऑपरेशन के समय उसकी इंज्यूरी को तीन सप्ताह हो चुका था। पेल्विक एसिटाबुलर इंज्यूरी ऑर्थोपेडिक सर्जरी की श्रेणी में सबसे जटिल माना जाती है। पेल्विक एसिटाबुलर इंज्यूरी की सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ. राकेश अग्रवाल को ईटानगर, ट्रिम्स के डॉ. लेनिन लिगू ने विशेषरूप से बुलाया और सफल सर्जरी कराई।

वहीँ डॉ. नर्मल कुमार ने 4 वर्षीया बच्ची मरियम सड़क दुर्घटना में चोटील हो गई, उसके पैर और टखने में गंभीर चोट आई। चमड़ी, जोड़, टखना बुरी तरह खुल गया और ग्रोथ प्लेट पूर्णता अलग हो गया। डॉ. निर्मल, प्लास्टिक सर्जन डॉ. प्रिंस गुप्ता द्वारा शल्य चिकित्सा बच्ची को बचा लिया गया बल्कि उसे पूर्णता चलने लायक बना दिया गया।

Related posts

सांसद व विधायक ने किया सड़क एवं आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास

Manisha Kumari

डीह पावर हाउस में तैनात संविदा कर्मी पर अवैध वसूली का आरोप, एसपी से की शिकायत

News Desk

खड़ी कार में इनोवा ने मारी टक्कर, सात घायल

Manisha Kumari

Leave a Comment