महिला अस्पताल में भर्ती माताओं को स्तनपान से फायदे के बारे में जागरूक किया
शिशु के लिए मां का दूध अमृत तुल्य होता है सौ रोगों से लड़ने से की ताकत होती है
इनरव्हील क्लब ने सभी भर्ती मातृ शक्तियों को एक-एक तुलसी का भी पौधा दिया
आज दिनांक 6 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को जिला महिला अस्पताल में इनरव्हील क्लब रायबरेली द्वारा स्तनपान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ क्लब की अध्यक्षा दीप्ती सिकारिया ने डा. विधि उपाध्याय को पुष्प गुलदस्ता देकर स्वागत किया तत्पश्चात डॉक्टर विधि ने बताया कि अस्पताल में भर्ती शिशु की माताओं को मां का दूध बच्चे के लिए अमृत तुल्य है। अगर ज्यादा कमजोरी की वजह से मां के दूध नही होता तो डॉक्टर की सलाह ले तब भी दूध ना हो तो गाय व बकरी का दूध पिलाए । बच्चे के जन्म के साथ माँ की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। परिवार वालों को चाहिए कि मां व बच्चें को साथ में ज्यादा रहने दे और अच्छा स्वास्थ्यवर्धक भोजन दिया जाना मां के लिए बहुत जरूरी है तथा परिवार वाले सहयोग करे। डाक्टर विधि उपाध्याय ने बताया कई बार घर के काम के कारण माता बच्चों को बॉटल वाला दूध दे देती है, ऐसा ना करें बच्चों को अपना ही दूध, पिलाए । माँ के दूध पिलाने में सारे पोषक तत्व होने से बच्चा स्वस्थ रहता है। आशा सिंह इनर व्हील क्लब ने सभी डॉक्टर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया, तथा वहाँ उपस्थित अस्पताल की सभी नर्स व स्टाफ नर्स व वार्ड बॉय को इनरव्हील क्लब की तरफ से एक एक तुलसी का पौधा वितरण किया।

अस्पताल में भर्ती माताओं को धन्यवाद दिया और माताओं से अपील किया डाक्टर की कहीं बातों को ध्यान में रखे और उनका पालन करे। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब का अध्यक्षा दीप्ति सिकरिया, सचिव विनीता राजपाल तथा कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह, नर्स संघ की जिला अध्यक्ष शशिबाला सिंह व नर्सिंग अफसर अनीता सुमन, नीतू, रीता देवी, वर्णिका पांडे, मानसी सिंह, सुमन प्रजापति, सुषमा यादव आदि उपस्थित रही ।