News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

इनरव्हील क्लब ने महिला अस्पताल में स्तनपान दिवस मनाया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

आज दिनांक 6 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को जिला महिला अस्पताल में इनरव्हील क्लब रायबरेली द्वारा स्तनपान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ क्लब की अध्यक्षा दीप्ती सिकारिया ने डा. विधि उपाध्याय को पुष्प गुलदस्ता देकर स्वागत किया तत्पश्चात डॉक्टर विधि ने बताया कि अस्पताल में भर्ती शिशु की माताओं को मां का दूध बच्चे के लिए अमृत तुल्य है। अगर ज्यादा कमजोरी की वजह से मां के दूध नही होता तो डॉक्टर की सलाह ले तब भी दूध ना हो तो गाय व बकरी का दूध पिलाए । बच्चे के जन्म के साथ माँ की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। परिवार वालों को चाहिए कि मां व बच्चें को साथ में ज्यादा रहने दे और अच्छा स्वास्थ्यवर्धक भोजन दिया जाना मां के लिए बहुत जरूरी है तथा परिवार वाले सहयोग करे। डाक्टर विधि उपाध्‌याय ने बताया कई बार घर के काम के कारण माता बच्चों को बॉटल वाला दूध दे देती है, ऐसा ना करें बच्चों को अपना ही दूध, पिलाए । माँ के दूध पिलाने में सारे पोषक तत्व होने से बच्चा स्वस्थ रहता है। आशा सिंह इनर व्हील क्लब ने सभी डॉक्टर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया, तथा वहाँ उपस्थित अस्पताल की सभी नर्स व स्टाफ नर्स व वार्ड बॉय को इनरव्हील क्लब की तरफ से एक एक तुलसी का पौधा वितरण किया।

अस्पताल में भर्ती माताओं को धन्यवाद दिया और माताओं से अपील किया डाक्टर की कहीं बातों को ध्यान में रखे और उनका पालन करे। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब का अध्यक्षा दीप्ति सिकरिया, सचिव विनीता राजपाल तथा कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह, नर्स संघ की जिला अध्यक्ष शशिबाला सिंह व नर्सिंग अफसर अनीता सुमन, नीतू, रीता देवी, वर्णिका पांडे, मानसी सिंह, सुमन प्रजापति, सुषमा यादव आदि उपस्थित रही ।

Related posts

महिला ने युवक पर अश्लील तस्वीर वायरल व ब्लैक मेल किए जाने को लेकर एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

पेड़ लगाओ जीवन बचाओ : प्रदीप पांडेय

News Desk

शादी का झांसा देकर आठ वर्षों से करता रहा शारीरिक शोषण, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Manisha Kumari

Leave a Comment