रायबरेली में रिश्तो को कलंकित करने वाले लगातार मामले सामने आ रहे हैं। जिसको लेकर पीड़ित दंपति ने अपने बेटे व बहू के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और मामले में मुकदमा दर्ज कर जान माल की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 7 अगस्त 2024 दिन बुधवार को रायबरेली जनपद के डलमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रायपुर टप्पा हवेली निवासी कालिका प्रसाद व उनकी पत्नी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके बेटे व बहू द्वारा जबरन मारपीट कर जमीन लिखवा लिया गया और बची हुई जमीन को भी जबरन लिखवाना चाह रहे हैं। जिसके लिए आए दिन मारपीट करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़ितों ने कहा कि मामले का शिकायती पत्र दलमान कोतवाली में दिया गया है, लेकिन थाने की पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की पीढ़ी दंपति ने सपा को दिए गए शिकायती पत्र में जान माल की गुहार लगाते हुए बहु पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।