News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो : श्रमिकों के अधिकार का हनन बर्दाश्त नहीं : अजय

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

सीसीएल के कथारा क्षेत्र में सुनियोजित साजिश के तहत श्रमिकों के अधिकार पर हमला हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2023 – 2024 में मेन पावर बजट में रिक्त पद के आलोक में प्रबंधन के घोर लापरवाही से क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर पदोन्नति के लाभ से वंचित गए। कथारा कोलियरी, स्वांग कोलियरी, कथारा वाशरी में अलग-अलग पद पर परियोजना स्तर पर dpc की प्रक्रिया कर कर क्षेत्रीय मुख्यालय भेजा गया। अनावश्यक रुप से प्रस्ताव को लंबे समय तक अपने टेबुल पर रखने के बाद पेपर को परियोजना में लौट आया गया। आवश्यक कार्रवाई पुरी करते हुए पेपर को दुबारा क्षेत्रीय मुख्यालय भेजा गया। लेकिन प्रबंधन के टाल मटोल नीति के कारण क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर प्रमोशन के लाभ से वंचित वे। जो प्रबंधन की गहरी सोची चाल के शहर हुआ। प्रबंधक के मजदूर विरोधी गलत रवैया के कारण उसी प्रकार की व्यवस्था इस वर्ष भी मेन पावर बजट के रिक्त पद के आलोक में बन रहा है। मजदूरों के साथ गलत तरीके से प्रबंधन द्वारा यह मानसिक प्रताड़ना है। प्रबंधन द्वारा गलत तरीके से मजदूरों के वेलफेयर से वंचित किया जा रहा है। इसकी शिकायत सी सी एल के सी एम डी, निदेशक कार्मिक, मुख्य सतर्कता अधिकारी से किया जाएगा। इस संबंध में क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ योजना बद तरीके से संगठन के द्वारा आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

Related posts

जवाहर नवोदय विद्यालय के 11 वी के छात्र का शव पेड़ से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस

Manisha Kumari

अमरेश जी के साहित्य को संजोने की है जरूरत

Manisha Kumari

हाईकोर्ट ने ऊर्जा सचिव को 31 अगस्त को सशरीर उपस्थित होने का दिया निर्देश

News Desk

Leave a Comment