News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

अलीगढ़ : मध्य गंग नहर कट जाने से किसानों की फसलों में हुये नुकसान का जल्द मिले मुआवजा : भाकियू भानु

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

भारतीय किसान यूनियन भानु के युवा जिला अध्यक्ष अलीगढ़ कृष्णा ठाकुर के नेतृत्व में आज दर्जनों पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय पीड़ित किसान तहसील खैर पहुंचे जहा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार काजल चौधरी को सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि बरका उटवारा गांव के समीप 10 अगस्त को मध्य गंग नहर कट की पटरी कट जाने से खैर क्षेत्र के बरका, उटवारा, उदयपुर, बिसारा, ऐचना, जरारा,चाजोर, पीपल आदि गांवों सहित सैकड़ों किसानों की हजारो बीघा धान, बाजरा, मक्का की फसल पूरी तरह जलमग्न हो कर नष्ट हो गयी । प्रदेश महामंत्री गोविल जादौन ने बताया कि पीड़ित किसानों की फसलों का हल्का लेखपाल एवं कानूनगो से निष्पक्ष सर्वे करा कर शीघ्र ही उचित मुआवजा दिया जाये।

युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर ने कहा कि किसानों की स्थिति पहले से ही दयनीय है इसलिए शीघ्र ही क्षेत्रीय पीड़ित किसानों ने उचित मुआवजा दिया जाये । हरीश शर्मा बरका 90 बीघा धान, भूपेंद्र सिंह बरका 30 बीघा धान, खैम सिंह बिसारा 30 बीघा धान, जगजीत चौधरी उदयपुर 15 बीघा धान, राहुल 5 बीघा अरहर, शाखरुह 5 बीघा बाजरा आदि गांवों के सैकड़ों किसानों की हजारो बीघा नष्ट हुई फसल के मुआवजे की मांग मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से की । इस दौरान जिला महासचिव पिंटू शर्मा, तहसील उपाध्यक्ष मानेन्द्र चौधरी, डॉ. बलजीत चौधरी, फूल सिंह, देवराज सिंह, गौरव, अरुन, श्रेय चौधरी, गोपाल चौधरी आदि मौजूद रहे ।

Related posts

रायबरेली : कार ने बाइक सवार दो लोगों को मारी जोरदार टक्कर, दो घायल

News Desk

बीमारी से तंग आकर अधेड़ ने लगाई फांसी, हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

PRIYA SINGH

सीसीएल ढ़ोरी में राजभाषा पखवाड़ा का समापन, प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्‍कृत

News Desk

Leave a Comment