मंगलवार को राजनीति विज्ञान विभाग के जूनियर छात्र छात्राओं द्वारा सेमेस्टर छह के छात्र छात्राओं का विदाई प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने छात्र छात्राओं को कड़ी मेहनत करने की सलाह देते हुए जीवन के आगामी प्रयासों के लिए शुभ कामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना का आर्शीवाद दिया।

विदाई समारोह कार्यक्रम में प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति समेत राजनीति विज्ञान विभाग के डा नीला पूर्णीमा तिर्की, डा बासुदेव प्रजापति समेत विभाग के जूनियर छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।