News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : राही ग्राम में फेरी करने वाले व सामान बेचने वालों द्वारा बच्चा चोरी किए जाने की घटना से दहसत में लोग, पुलिस जांच में जुटी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में फेरी करने वालों का सामान बेचने वाले लोगों द्वारा बच्चा चोरी किए जाने की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसको लेकर घटना से मचे हड़कंप के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मामला दिनांक 13 अगस्त 2024 दिन मंगलवार की रात का है। यहां मिल एरिया थाना क्षेत्र के राही ग्राम में कोचिंग से आने के बाद 9 वर्षीय इनाया अपने पिता महफूज को घर के पास खोज रही थी। तभी वहां खड़े एक अनजान व्यक्ति ने बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जा रहा था। तभी उधर से उसकी बहन भी पढ़ कर वापस आ रही थी, तो देखा कि उसकी छोटी बहन एक अनजान व्यक्ति के साथ जो कुछ घंटो पहले गांव में घूम-घूम कर चद्दर बेच रहा था। उसके साथ जा रही थी तभी बच्ची ने छोटी बहन को वापस आने के लिए बुलाया तो वह वापस नहीं लौट रही थी। तभी उसकी बड़ी बहन फिजा ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और कहा कि बच्ची को छोड़ दो हमारे पापा पुलिस लेकर आ रहे हैं। तभी अनजान व्यक्ति ने तत्काल बच्ची को छोड़कर मौके से फरार हो गया, अनजान व्यक्ति गांव के बाहर बच्ची को ले जा चुका था। उसे दौरान बच्ची को कुछ भी नहीं पता था कि वह कैसे यहां पर आई परिजनों के पहुंचने पर हंगामा मच गया और मामले की सूचना मिल एरिया थाने की पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मिल एरिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और पीड़ित परिवार को मामले की जांच पड़ताल कार्यवाही का आश्वासन दिया है। बच्ची के पिता के मुताबिक यह फेरी करने वाले वाक्य में सामान बेचने वाले अलग-अलग बच्चों के साथ तीसरी बार इसी ग्राम सभा घटना को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस में बताया कि सभी लोग ऐसे लोगों से सुरक्षित रहें और गांव में ऐसे किसी भी अनजान व्यक्ति को घुसने ना दे जो ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं।

Related posts

इन सभी दागदार दामन के नेताओं को आम आदमी पार्टी ने दिया टिकट, कैसा बनेगा यह चुनावी समीकरण?

Manisha Kumari

देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि कांग्रेस भवन रांची में मनायी गई

News Desk

सीढियां बनाते समय एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल

News Desk

Leave a Comment