News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

दबंगों ने पुलिस के साथ मिलकर एक परिवार पर चलाए लाठी डंडे, चार लोग घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : वंस बहादुर सिंह

रायबरेली के जिला अस्पताल में मारपीट के मामले में चार लोगों को गंभीर रूप से घायल होने पर भर्ती कराया गया है। यहां जमीनी विवाद को लेकर बेखौफ दबंगों ने पुलिस के साथ मिलकर एक परिवार पर लाठी डंडों से हमला किया है और घर में तोड़फोड़ की है, तथा महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट की है।अमेठी जनपद के इन्हौना थानाक्षेत्र के शेखनगांव में दबंग के साथ पुलिस ने मिलकर एक परिवार के साथ इस कदर बर्बरता की हैं, कि अपने जख्मों के निशान अपने शरीर पर लिए इलाज के लिए दर-दर भटक रहे। जिसमें पुलिस और दबंगों ने घर घुसकर तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की है। यही नहीं पुलिस और दबंगों ने महिलाओं बच्चों बुजुर्गों को जमकर मारा पीटा है। जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं। घायल अवस्था में ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल लाया गया है। यहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। शिकायतकर्ता रमजान पुत्र बुद्धू निवासी ग्राम उपरोक्त ने बताया कि उनकी गाटा संख्या 784 जो राजस्व अभिलेखों के कागजों में दर्ज है। जिस पर वह काबिज भी है और प्रार्थी का मकान भी बना हुआ है। फिर भी विपक्षी अनूप कुमार द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है और उसे पर निर्माण कराया जा रहा है। मारपीट के मामले का शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक अमेठी को दिया गया है।

जिसमें पूरे मामले में जांच कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। पीड़ित रमजान का आरोप है, कि उसकी जमीन पर विपक्षों द्वारा जबरन कब्जा कर रहे हैं। जिसको लेकर विरोध किया गया, तो दबंगों ने पुलिस के साथ मिलकर मारपीट की है। पीड़ितों ने बताया कि, रायबरेली के दीवानी न्यायालय में इस जमीनी विवाद का मामला विचाराधीन है। फिर भी दबंगई के बल पर विपक्षी अनूप कुमार पुत्र शिवराज शर्मा द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है।

Related posts

सलोन के पावर हाउस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Manisha Kumari

माई भोजपुरी महोत्सव मे शामिल होंगे बीसीसीएल के डीटी एमके अग्रवाल व लाखन सिंह

Manisha Kumari

अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन

News Desk

Leave a Comment