News Nation Bharat
झारखंडराज्य

केंदुआ : डेफोडिल्स एकाडमी करकेन्द में श्रावण महोत्सव का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

डेफोडिल्स एकाडमी करकेन्द में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण महोत्सव राखी प्रतियोगिता पुरुस्कार का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के भावुक छात्र छात्राओं ने भाग लिया एवं वही कुछ छात्र छात्राओं ने इस रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम में देश के सैनिक व् झाँसी की रानी के तर्ज पर अपने कला की झांकी प्रस्तुत कर लोगों को मन मुग्ध कर दिया। इस दौरान विद्यालय प्रबन्ध समिति की ओर से वैसे छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य तापस बनर्जी, शिक्षक कर सर, घटक सर, चन्दन सर, संजय दत्ता, प्रभाकर सर, शिक्षिका सुमन, झूमा दत्ता, कविता इत्यादि के अलावे विद्यालय के समस्त छात्र छात्र व् उनके दर्जनों अभिभावक मौजूद थे।

Related posts

लेखपाल की मिलीभगत से 5 बीघा जमीन पर प्रधान पर कब्जा किए जाने का लगाया आरोप, SDM से की शिकायत

News Desk

बेरमो : धर्म व संस्कृति को बचाए रखने के लिए अपनी एकता को बरकरार रखना होगा : के डी प्रसाद

News Desk

कथारा : हिंदी दिवस का भव्य आयोजन कथारा जीएम ऑफिस में संपन्न

News Desk

Leave a Comment