रिपोर्ट : अविनाश कुमार
तेनुघाट पंचायत के विभिन्न टोला आई टाइप, एफ टाइप सहित तेनुघाट के महिलाओ के द्वारा तेनुघाट पंचायत भवन में महिलाओं के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें मुखिया नीलम श्रीवास्तव सहित अन्य महिलाएं हरे रंग के वस्त्र एवं आभूषण से सु सोभित होकर कई तरह के गीत, नृत्य सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया । जिसमें सभी ने संगीत तथा डांस एवं लजीज व्यंजन का भी लुत्फ उठाया । मुखिया नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि सभी के जीवन में रंग बिरंगी के साथ हरियाली से भरी रहे यही कामना सावन के महीना में भगवान भोले नाथ से करती हूं । पंचायत भवन में खुशी ग्राम संगठन के बैनर तले सावन महोत्सव मनाया गया ।
इस मौके पर ममता कटरियार, सुजाता प्रसाद, आशा देवी, मधुलिका शरण, बिभा देवी, इंदु देवी, ममता सिन्हा, अंजना देवी, नमिता सिंह, रीता मिश्रा, निशा सिन्हा, रीता जयसवाल, पिंकी कुमारी, सबिता देवी सहित कई महिला सामिल हुई ।