News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्यस्पेशल रिपोर्ट

संभल के इस गाँव मे नही मनाया जाता रक्षाबंधन का त्यौहार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जहाँ पूरे देश मे रक्षाबंधन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है तो वही जनपद सम्भल में एक गाँव ऐसा भी है जहाँ रक्षाबंधन का पर्व नही मनाया जाता है यहाँ के यादव परिवार कई पीढ़ियों से यहाँ रक्षाबंधन का पर्व नही मनाते है। लोगो को डर है कि रक्षाबंधन पर बहन भाई से कुछ ऐसा न मांग ले जो यहाँ के लोगो को पछताना पड़े।

यहाँ हम बात कर रहे है जनपद सम्भल की तहसील सम्भल में पड़ने वाले गांव बेनीपुर चक की जहाँ लोग कई पीढ़ियों से रक्षाबंधन का त्यौहार नही मनाते हैं। यहाँ के बुजुर्ग बताते है कि अलीगढ़ के सेमरी गाँव मे यादव और ठाकुर परिवार रहता था दोनों परिवारों में अपार प्रेम था यादव परिवार की बहने ठाकुर परिवार के लड़कों को और ठाकुर परिवार की बहने यादव परिवार के लड़कों को रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बांधा करती थी। रक्षाबंधन पर्व पर यादव परिवार की लड़की ने ठाकुर परिवार से रक्षाबंधन पर राखी की नेग के बदले घोड़ी मांग ली। वही अगले साल रक्षाबंधन पर ठाकुर परिवार की लड़की ने यादव परिवार से पूरे का पूरा गाँव ही मांग लिया।

अलीगढ़ के सेमरी गाँव मे रहने वाले यादव परिवार के लोग सम्भल जनपद के कई गाँव मे आकर बस गए। उस दिन से आज तक कई पीढ़ियां गुज़रने के बाद भी यहाँ आकर बसे यादव परिवार के लोग आज भी रक्षाबंधन नही मनाते है। उन्हें ख़ौफ है कि कही फिर कोई बहन हमे घर से बेघर न कर दे वही कुछ लोग परम्परा कह कर आज तक रक्षाबंधन का त्यौहार नही मनाते है। ग्राम बेनीपुर चक के अलावा भी कई ग्रामो में यादव परिवार रक्षाबंधन का त्यौहार नही मानते है।

Related posts

25 से 50 वर्ष की गरीब महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये देगी झारखंड सरकार : सांसद

News Desk

अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों के विरुद्ध इंदौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही….

Manisha Kumari

मवि ढोरी खास के विद्यालय प्रबंधन समिति का किया गया पुनर्गठन

News Desk

Leave a Comment