News Nation Bharat
झारखंडराज्य

फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन की बैठक प्रेस क्लब रांची में हुई संपन्न

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रेस क्लब रांची में अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों के व्यापारियों ने भाग लिया और एक स्वर से झारखंड में व्यापारिक कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की और राज्य में वर्तमान में जिस प्रकार अपराधियों द्वारा व्यापारियों को टारगेट किया जा रहा है, उस पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। व्यापारी समाज देश की आर्थिक व्यवस्था का रीढ़ है, बावजूद उसके सरकार का फोकस इस वर्ग पर बहुत ही कम है। राज्य के विभिन्न इंडस्ट्रियल एरिया में अव्यवस्था का अंबार लगा हुआ है और कृषि बाजार समितियों का हाल तो इस बरसात में बद से बदतर है। जहां नगरीय सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था का घोर अभाव है। इसके लिए सभी व्यापारियों ने सरकार से मांग किया है कि वह झारखंड के सभी जिलों में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को चुस्त दुरुस्त करें, क्योंकि आने वाला समय विभिन्न पर्व-त्यौहार का है। इस निमित्त फेडरेशन ने अपनी लॉ एंड ऑर्डर सब-कमिटी, जो चेयरमैन सत्येंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में चल रही है उसमें को-चेयरमैन के रूप में हरीश नागपाल और शाहिद आलम को जोड़ा है, और राज्य के सभी व्यापारियों से अपील की है कि उनके साथ कोई भी घटना घटित होती है, तो तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाने में देते हुए इसकी सूचना फेडरेशन को भी दें। झारखंड के विभिन्न जिलों से व्यापार संगठन में शामिल हुए नए सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र और फेडरेशन का आई कार्ड दिया गया। मंच संचालन मृदुला एस ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रेणुका तिवारी ने दिया।

बैठक में अध्यक्ष दीपेश निराला, उपाध्यक्ष उमा शंकर सिंह एवं रेणुका तिवारी, महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष बिनोद बेगवानी जैन, कार्यकारिणी सदस्य हरीश नागपाल, शाहिद आलम, संगीता अग्रवाल, श्वेता सांवरिया, मनोज कुमार गोयल, बोकारो जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह, सुभाष बरनवाल, प्रशांत कुमार प्रधान सहित स्वरूप कुमार सेठी, नवीन निश्चल, अरुण कुटियार, राकेश गुप्ता, दीपक पोद्दार, मृदुला एस, अशोक कुमार अग्रवाल, भगवती हेतमसरिया, शशांक कुमार, श्याम सुंदर गोयल, अभिषेक, नवीन, कमलेश साहू, कमलेश संचेती, राकेश कुमार, नीतू विकास मोदी, एम डी अफरोज, संजय कुमार, विश्वजीत चौधरी, जितेंद्र सिंह, स्वरूप कुमार सेठी, कमलेश साहू, मनीष सेठी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

जरंगडीह कथारा स्थित के बी कॉलेज बेरमो की मेजबानी मे दो दिवसीय बीबीएमकेयू पंचम इंटर कालेज वॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता मे

Manisha Kumari

एकल अभियान की ओर से मनाया गया गंगा दशहरा

News Desk

बोकारो थर्मल : सीआइएसएफ कैंप में आठ दिवसीय क्रिकेट मैच का हुआ उद्घाटन

PRIYA SINGH

Leave a Comment