News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो : ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बन अरगड्डा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो कोयलांचल के करगली गेट स्थित बिनोद बिहारी महतो फुटबाल ग्राउंड में समुत्कर्ष फाउंडेशन की ओर से आयोजित छह दिवसीय ग्रामीण फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार की देर शाम को अरगड्डा एवं झिरकी के बीच खेला गया। जिसमें अरगड्डा की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी झिरकी की टीम को पेनाल्टी में 2-1 से हरा कर खिताब पर कब्जा किया। अतिथि बेरमो सीओ संजीत सिंह, जीप सदस्य टीनू सिंह, महिला चिकित्सक उषा सिंह, बीजेपी नेता कृष्ण कुमार, आजसू नेता संतोष महतो व आयोजन समिति ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी तथा नगद क्रमशः 21 हजार व 11 हजार रुपये जबकि तृतीय व चतुर्थी स्थान पर आने वाले क्रमशः ढोरी व चार नंबर के टीम को पांच-पांच हजार रुपये देकर सम्मनित किया। समापन मैच का शुरुआत बीएंडके जीएम के रामा कृष्णा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सीओ सिंह ने कहा कि खेल खिलाड़ियों के व्यक्तित्व को भी निखारता है कोई भी खेल प्रतिस्पर्धा की भावना से खेलें। कहा कि यहां के खिलाड़ी पूरे राज्य में नाम रोशन कर रहे इन्हें और भी संसाधन उपलब्ध कराने की जरूरत है। प्रतियोगिता में कुल 16 टीम भाग लिया। संचालन समिति के चंदन चौहान ने किया।

प्रतियोगिता में रेफरी की भुमिका में एएल चक्रवर्ती, एसके मुखर्जी, राज सिंह,.लक्ष्मण यादव, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार, चिंतामन महतो व राजवीर ने निभाया। मौके पर भाजपा के वरीय नेता मधुसूदन सिंह, विद्या भारती धनबाद विभाग निरीक्षण विवेक नयन पांडेय, कृष्ण कुमार, ओम शंकर सिंह, धीरज पांडेय, भोलू खान, चंदन चौहान, महारुद्र सिंह, मंचू सिंह, शंकर भदानी, सजल गांगुली, छोटू राम आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

हमारी एकजुटता ही तय करेगा हज़ारीबाग का विकास : संजय मेहता

Manisha Kumari

पेटरवार थाना में बंदी की मौत के बाद सफल वार्ता के बाद माने परिजन

News Desk

आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैठक संपन्न

News Desk

Leave a Comment