News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

आवास में चोरों ने दिनदहाड़े ताला तोड़कर घटना को दिया अंजाम

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी के पुराना ऑफिसर कॉलोनी मे सोमवार को जारंगडीह परियोजना में ओवरमैन पद पर कार्यरत अंजनी सिंह के आवास में चोरों ने दिनदहाड़े ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार चोरों की आंतक इतना बढ़ गया है कि रात तो रात दिन को भी चोरों ने आतंक मचा रखा है, जो पूरे मोहल्ले में भय का माहौल बना हुआ है। भुक्तभोगी अंजनी सिंह ने बताया कि तकरीबन 11 बजे अपर बांग्ला रिश्तेदार के घर सत्यनारायण पूजा में कथा सुनने पुरे परिवार के साथ गए थे। जब हम लोग 12 बजे घर लौटे तब देखें कि ताला टूटा हुआ है।

गोदरेज व अलमारी भी खुला था और घर का सामान सब जमीन पर फेंका हुआ था। इसमें कुछ जेवरात भी था। दिन मे करीबन 11 से 12 बजे के बीच चोरों ने मेरे आवास क्वार्टर नंबर 2A -2 का ताला तोड़कर चोरी की घटना का अंजाम दिया। हमने बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह को सूचना दिए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर थाना के एसआई धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ पहुंचे व जांच में जूट गए।

मौके पर राकोमसं के कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह, यूनियन पदाधिकारी अशोक ओझा, जारंगडीह कोलियरी के अधिकारी नीरज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

गोवंशो से भरा ट्रक पलटा, कंडक्टर सहित 4 गोवंशो की हुई मौत

PRIYA SINGH

डैफोडिल्स बचपन एवं डैफोडिल्स एकाडेमी में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन

Manisha Kumari

मीडिया कर्मियों ने समाहरणालय के फैसिलिएशन सेंटर में जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया

Manisha Kumari

Leave a Comment