News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्रिय दो दिवसीय शतरंज और कैरम प्रतियोगिता का हुआ समापन

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

ढ़ोरी में सीसीएल अंतर क्षेत्रिय दो दिवसीय शतरंज शतरंज और कैरम प्रतियोगिता का बुधवार को आफिसर्स क्लब ढ़ोरी के प्रांगण में में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में लगभग 100 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। शतरंज में पांच अंकों के साथ कथारा क्षेत्र के देव कुमार पहले स्थान पर रहे। वहीं, 4.5 अंक के साथ भरत दुरवे दूसरे, ईश्वर प्रसाद तीसरे, 4.5 अंक लेकर मनीष कुमार सिंह चौथे 4 अंक व चंद्रकांत रवि पांचवें स्थान पर रहे। शंतरज के तीन चैंपियन सीप मे हजारीबाग क्षेत्र 15 अंक लेकर विजेता और उपविजेता 14.5 अंक लेकर विजेता रहे। कैरम के सिंगल्स में मगघ एरिया के शशि मोहन महतो विजेता व ढ़ोरी क्षेत्र के असीम चटर्जी उप विजेता बने। हेड ववाटर रांची युगल में मो जुनैद अख्तर व शशि भूषण मंडल की जोड़ी चैंपियन बनी, जबकि कथारा क्षेत्र देववरतो बनर्जी व प्रेम सागर पटवा की जोड़ी रनरअप रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जीएम रंजय कुमार ने विजेता व उप विजेताओं को पुरस्कृत किया। मौके पर सीसीएल के स्पोर्ट्स मैनेजर आदिल हुसैन ,पीओ शैलेश प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे। टीम चैंपियन सीप के विजेता हेड ववाटर और उप विजेता मगघ बने। संचालन एसओपी प्रतुल कुमार ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में राजीव रंजन सिंह, सुबीर मुखर्जी, मानिक चन्द डे, रविशंकर मंडल, अंचिता कुमार मित्रा, दीपक दूबे व शशिभूषण मंडल का योगदान रहा। मौके पर बीएंडके क्षेत्र एसओपी राजीब कुमार व विनय टुडु, कार्मिक प्रबंधक पी एन सिंह, अभिषेक सिंहा व मोहम्मद तौकीर आलम सहित यूनियन प्रतिनिधि भीम महतो, राजू भूखिया, विकास सिंह, शिवनंदन चौहान, ओमशंकर सिंह, जवाहरलाल यादव, बिगन सोनी, उज्जवल मुखर्जी, अरंण कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

कलेक्ट्रेट में ABVP ने पश्चिम बंगाल में हुई घटना को लेकर फूंका पुतला

Manisha Kumari

प्राइवेट कर्मचारियों ने कंपनी से वेतन न मिलने के कारण किया विरोध प्रदर्शन

Manisha Kumari

Jharkhand High Court Typist Vacancy 2024 : झारखंड हाईकोर्ट में निकली टाइपिस्ट के 249 पदों पर भर्ती

Manisha Kumari

Leave a Comment