रायबरेली में एक बुजुर्ग का संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर में गमछे से लटकता हुआ सो मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुड़ गई है। आपको बता दे कि आज दिनांक 22 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के भखरवारा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों मे घर से 500 मीटर की दूरी पर खेत की रखवाली करने गए बुजुर्ग का शव छप्पर में गमछा से लटकता हुआ पाया गया हैं। घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष शिवाकांत पांडे ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है व आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।