नेपाल पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को 40 लोगों को ले जा रही एक भारतीय यात्री बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई है। तनहुन जिला पुलिस कार्यालय के डीएसपी दीपकुमार राया ने बताया है, कि बस नदी किनारे पड़ी है।
जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने कहा है, कि “यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पर पड़ी है।” ये बस पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी। अभी तक हमारे पास जो जानकारी है, उसके मुताबिक 14 लोगों के शव बरामद किए गये हैं।