रायबरेली में अपना दल कमेरावादी उत्तर प्रदेश पार्टी के जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में दर्जनों पदाधिकारी ने अपनी मांगों को लेकर डीएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा गया है और विरोध प्रदर्शन किया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 23 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को रायबरेली जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए अपना दल कमेरावादी उत्तर प्रदेश पार्टी के पदाधिकारी ने रायबरेली जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपते हुए मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 23 अगस्त 1999 को इलाहाबाद के पदटंडन पार्क में हुई लाठी चार्ज की घटना में दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली की तर्ज पर 200 यूनिट तक घरेलू बिजली फ्री तथा 400 यूनिट तक बिजली पर आदि सब्सिडी दी जाए राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का पालन करते हुए ग्रामीण गरीबों को रोजगार की गारंटी सुनिश्चित की जाए तथा मनरेगा मजदूरों को ₹600 मजदूरी प्रतिदिन दी जाए अर्जुन पासी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराई जाए नगरीय क्षेत्र की सड़क एवं नालियों की मरम्मत कराई जाए जमीनों पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं पर कार्यवाई की जाए महंगी बिजली एवं बिजली बिल के नाम पर हो रही अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए ऐसी मांगों को लेकर डीएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौपा गया है।