News Nation Bharat
झारखंडराज्य

तेनुघाट : पिछले दो तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से बढ़ा तेनुघाट डैम का जलस्तर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

पिछले दो तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ गया है । डैम पर अतिरिक्त दबाब के स्थानीय प्रशासन की सहमति के बाद शुक्रवार को डैम का सात रेडियल गेट (ऊपरी फाटक) खोला गया । मालूम हो कि पिछले दो तीन दिनों से पांच गेट खुला हुआ था, मगर डैम का जलस्तर बढ़ जाने के बाद डैम का दो गेट और खोला गया । इस तरह से डैम का सात गेट खोला गया । इससे पहले तेनुघाट डैम के सहायक अभियंता मंगल कुमार देव ने अलर्ट जारी किया था, साथ ही बताया कि लगातार हो रहे बारिश के कारण डैम का जल स्तर में अचानक होने की सूचना के वजह से डैम का सात फाटक खोला गया । सात फाटक खोलने से लगभग 14,219.989 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है । बारिश के बाद 848.10 फीट पानी का जलस्तर हो गया था । उन्होंने बताया की यदि डैम के पानी वृद्धि में कमी नही हुई तो सातों फाटक खुला रहेगा । यदि पानी वृद्धि में कमी आई तो एक दो फाटक बंद करने पर विचार किया जा सकता है । आगे उन्होंने बताया कि पानी छोड़े जाने से पहले नदी किनारे औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधक सहित प्रशासनिक पदाधिकारी को सजग कर दिया गया था, साथ ही दामोदर नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सचेत कर दिया गया कि वे नदी तट पर नहीं जाए ।

Related posts

मां के साथ स्नान करने गई युवती धीरनपुर गंगा घाट पर डूब

Manisha Kumari

युवा व्यवसायी संघ के चुनाव में 1085 व्यवसाइयों‌ ने किया मतदान

Manisha Kumari

डाल्टनगंज : हुसैनाबाद पुलिस का शानदार प्रदर्शन जारी

Manisha Kumari

Leave a Comment