सदान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद साहू की अध्यक्षता में रविवार को रांची के हिनू स्थित एक निजी होटल में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आरपी साहू ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आरपी मंडल , प्रदेश सलाहकार श्याम सुन्दर सिंह और प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद एजाज आलम सहित अन्य पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र व आई कार्ड प्रदान किया, साथ ही फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

वहीं बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई साथ ही एक ठोस रणनीति भी बनाई गई। वहीं बैठक के बाद डॉ आरपी साहू ने पार्टी के मूल उद्देश्यों को बताया साथ ही अन्य बातो का जिक्र भी किया। तो आईये आपको सुनाते हैं कि डॉ आरपी साहू ने और क्या कुछ कहा।