News Nation Bharat
झारखंडराज्य

काँके क्रिश्चियन ऐसोसिएशन कि तरफ से हात्मा बस्ती मे मुफ्त मेडिकल जाँच शिविर का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

काँके क्रिश्चियन ऐसोसिएशन कि तरफ से हात्मा बस्ती मे मुफ्त मेडिकल जाँच शिविर का आयोजन। मुफ्त मेडिकल जाँच शिविर का आयोजन बिशप अनील रेभन की अध्यक्ष में प्रार्थना के साथ किया गया। जिसका मुख्य संचालन ऐसोसिएशन के सदस्य राजु मिर्धा जो हात्मा बस्ती के निवासी है की अगुवाई में किया गया। जिसमे सचिव अनन्त जीवन टोप्पो सोनु लोहरा कुमुद सेखर, मुना कुमार सिंह ने बराबर साथ दिया। जिसमे मुख्य तौर पर दो होस्पिटल के सदस्यों ने भाग लिया। अमृत हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर रिंग रोड, तिल्टा, कामरे, रांची, झारखंड कि तरफ से शुगर, बि पि, स्त्री रोग, बाल रोग, समान्यता सभी रोगो की जाँच कि गई और यह आश्वासन दिया कि हमारे होस्पिटल मे गरीबों का मुफ्त इलाज किया जाएगा साथ ही अनुग्रह आई होस्पिटल काँके ब्लाक राँची कि तरफ से आँखों का जाँच किया गया और चश्मे और दवा भी बाँटे गये और यह आश्वासन दिया कि मुफ्त मे मोतियाबिंद का ओपरेशन किया जाता है।

इस शिविर मे भाग लेने वाले सदस्यों का नाम है। काँके क्रिश्चियन ऐसोसिएशन कि तरफ से अध्यक्ष बिशप अनील रेभन, सचिव अनन्त जीवन टोप्पो, विजय तिर्की, रोशन लकड़ा, राजन कच्छप, सोनु लोहरा, शिव शंकर लोहरा, राजु मिर्धा और प्रमिला रेभन उपस्थित थे, साथ ही अमृत हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की तरफ से कुमुद सेखर, मुना कुमार सिंह, डाँ.प्रदीप कुमार दिवेदी, डाँ.मनीष कुमार, डाँ.छाया, स्टाफ के रूप मे सोयेब,प्रदीप और प्रिति मौजुद थे और अनुग्रह आई होस्पिटल की तरफ से शन्नी स्टीफन तिग्गा के साथ डाँ पायल बेड़ा और संतोष उपस्थित थे।

Related posts

सम्पूर्ण समाधान दिवस लालगंज में सुनी लोगों की फरियाद

News Desk

फुसरो : नप कार्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

News Desk

सीएमसी के पदाघिकारियो ढोरी महाप्रबंधक को किया स्वागत

News Desk

Leave a Comment