News Nation Bharat
पश्चिम बंगालराज्य

Nabanna Abhijan Rally : छात्रों ने तोड़ी हाबड़ा ब्रिज पर बनी ‘लोहे की दीवार’, पत्थरबाजी के बीच पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई अत्याचार के खिलाफ आज (27 अगस्त) छात्र प्रदेश सचिवालय यानी नबन्ना भवन के आस पास नबन्ना अभियान (Nabbana Protest) करेंगे। पश्चिमबंगा छात्र समाज नामक संगठन के बैनर तले यह मार्च बुलाया गया है। पुलिस ने शहर में जबरदस्त इंतजाम किए हैं। पुलिस ने हावड़ा ब्रिज पर बैरिकेंड कर रखी है।

छात्रों ने तोड़ी हाबड़ा ब्रिज पर बनी ‘लोहे की दीवार’, पत्थरबाजी के बीच पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई अत्याचार के खिलाफ आज (27 अगस्त) छात्र प्रदेश सचिवालय यानी नबन्ना भवन के आस पास नबन्ना अभियान (Nabbana Protest) करेंगे। पश्चिमबंगा छात्र समाज नामक संगठन के बैनर तले यह मार्च बुलाया गया है। पुलिस ने शहर में जबरदस्त इंतजाम किए हैं। पुलिस ने हावड़ा ब्रिज पर बैरिकेंड कर रखी है।

प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक रही पुलिस

प्रदर्शनकारी लगातार आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें रोक रही है। पानी की तेज बौछारें पड़ने और पीछे धकेले जाने के बाद भी प्रदर्शनकारी दोबारा उठकर फिर प्रदर्शन कर रहे हैं। सड़कों पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात हैं। प्रदर्शनकारियों को लाठी की मदद से भी पुलिस पीछे खदेड़ा रही है। प्रदर्शनकारी ममता सरकार से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। नबन्न मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

Related posts

अटौरा बुजुर्ग के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित सवारियों भरा ऑटो पलटा, 6 घायल, 2 रेफर

Manisha Kumari

बेंगाबाद बाजार के अलावे अन्य जगहों पर मां दुर्गा प्रतिमा को नम आंखों से दी गई विदाई, महिलाओं ने खेला सिंदूर

Manisha Kumari

बुलडोजर एक्शन के खिलाफ कल हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में होगी सुनवाई

Manisha Kumari

Leave a Comment