News Nation Bharat
झारखंडराज्य

फुसरो : भारतीय मजदूर संघ ने चलकरी उतरी के पंचायत भवन में मनाया राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस, लगाये दर्जनो पौधे

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ सम्बन्द्ध भारतीय मजदूर संघ ढोरी द्वारा चलकरी पंचायत सचिवालय में बड़े धूमधाम से राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप व संचालन क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने किया। यहाँ सर्वप्रथम माँ भारती, भगवान विश्वकर्मा व दतोपंत ढेंगरी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पौधे देकर पर्यावरण दिवस के मौके पर स्वागत किया गया। इस दौरान दर्जनो पौधे लगाये गये. साथ ही पौधे सुरक्षित एवं जीवित रह सके जिसको लेकर संकल्प लिया गया।

उक्त मौके पर सीसीएल सीकेएस के कार्यसमिति सदस्य सह संयुक्त सालाहकर संचालन समिति सीसीएल रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि एक पौधा सैकड़ों पुत्र के बराबर होता है। प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी भारतीय मजदूर संघ द्वारा राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पुरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी क्षेत्र के तत्वाधान में पर्यावरण दिवस से संबंधित संगोष्ठी करते हुए इस वर्ष भी मातृत्व शक्ति वीरांगना अमृता विश्नोई के शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मना रहे हैं क्योंकि आज के दिन सन 1730 ईशवी 28 अगस्त को ही अमृता बिश्नोई देवी द्वारा पेड़ बचाने एवं पर्यावरण को संतुलन रखने के लिए लगभग 363 पुरुषों एवं महिलाओं ने अपनी प्राण की कुर्बानी देकर शहीद हुए थे। जब राजस्थान के मेहरगढ़ के राजा अभय सिंह द्वारा खेजड़ली गाँव अपने सिपाह साल्हारो द्वारा पेड़ काटने के लिए गाँव मे पहुंचे और वीरांगना अमृता विश्नोई ने पुरजोर तरीके से विरोध कर लगभग 363 पुरुषों एवं महिलाओं ने अपनी प्राणों की आहुति दी। इसे भारतीय मजदूर संघ ने शहीद दिवस के रूप में राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। कहा कि चलकरी के उत्क्रमित उच्च विद्यालय स्कूल के बच्चों द्वारा पुरे विश्व में बढ़ते वायु प्रदूषण को किस प्रकार रोकथाम तथा नियंत्रण किया जाए। उपरोक्त विषय को लेकर संगोष्ठी तथा लेखन, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे स्कूल के बच्चों को उपहार स्वरूप गिफ्ट, मेडल तथा फलदार पौधों का वितरण कर सम्मानित किया गया। मौके पर बोकारो जिला भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री संत सिंह, जिला मंत्री ललन मल्लह, सदर मो मनीरूदीन अंसारी, अशोक मंडल, निमाई मंडल, पूर्व मुखिया पंचानन मंडल, सुरेश शर्मा सहित नुनुचन्द महतो, शहनवाज़ खान, राजेश पासवान, बिरेंद्र गुप्ता, प्रमोद कुमार गौतम, अजय सिंह, मुकेश कुमार, प्रतोष कुमार रॉय, शरद कुमार, भुनेश्वर, चुनीलाल केवट आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

अनियंत्रित टैंकर के धक्के से पति की मौत, पत्नी और बच्चें आईसीयू में

Manisha Kumari

ROZANA सबसे तेज ! घर तक !”रोज़ाना रूरल कॉमर्स स्टार्टअप ने सुपर स्टोर का उद्घाटन किया

Manisha Kumari

प्रदेश शासन के मंत्री विजयर्गीय ने छिंदवाड़ा के परासिया व जुन्नारदेव में कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित

Manisha Kumari

Leave a Comment