रिपोर्ट : शक्ति शरण प्रसाद
धनवार के भाजपा नेता प्रसाद लक्ष्मण सिंह गुरुवार को चेरवा में डायरिया से मृत दासो महतो के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग देते हुए एहतियात बरतने की अपील की। बाद में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातकर प्रभावित इलाके में जांच कैंप लगाकर आवश्यक दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कहा कि प्रखंड के कई पंचायतों में डायरिया फैलने की बात सामने आ रही है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग को सक्रिय रहने का आग्रह किया गया है। ऐसे में सभी लोगों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से बरसात के मौसम में कुआं और नदी, तालाब आदि के पानी पीने से परहेज करने की अपील की। कहा कि इलाज के अभाव में दासो महतो की मौत हो जाने की ग्रामीणों के द्वारा बात कही जा रही है। इसपर सिविल सर्जन से बात कर मामले की जांच कराई जाएगी। बाद में उन्होंने तिसरी प्रखंड के भंडारीडीह में बीते दिन आकस्मिक निधन हुए भाजपा नेता सुरेश सिंह के परिजनों से भी मिले और ढांढस बंधाया। मौके पर धनवार के भाजपा नेता उपेंद्र सिंह, अर्जुन यादव, श्याम पंडित, दिनेश यादव, राजेश यादव, लालमन यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।