रिपोर्ट : अविनाश कुमार
अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में दो दिवसीय प्रांतीय संस्कृति महोत्सव के समापन दिवस पर फुसरो के समाजसेवी स्वर्गीय कामेश्वर शर्मा के पुत्र पुष्कर शर्मा और उनकी पत्नी दीप्ति शर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों एवं संरक्षक आचार्य दीदी को उपहार स्वरूप एक एक टिफिन बॉक्स लगभग (500पीस) देने का काम किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा, सचिव अमित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष रामनरेश द्विवेदी ने सामूहिक रूप से उनको धन्यवाद दिया। श्री शर्मा ने कहा की हमारे पिता हमेशा ही समाज की सेवा के लिए तत्पर रहते थे। उनकी शिक्षा के प्रति प्रेम भाव को सोचकर ही हमारा पूरा परिवार आज शिक्षा के क्षेत्र में समर्पण का भाव रखते है। इंसान की सफलता की पहली सीढ़ी शिक्षा है, इसलिए जब हमारा समाज पढ़ेगा तब ही तो आगे बढ़ेगा। हमारे जैसे हजारों समाजसेवीयों के एक छोटे से समर्पण से मध्यम और निम्न वर्गीय परिवार को एक पल की खुशी दे सकता है। आने वाले समय में विद्यालय के विकाश के लिए हर संभव मदद करने की बात कही।