News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

सीएम योगी का अखिलेश पर पलटवार, कहा- माफियाओं, दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर नहीं चला सकते

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

फूलपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पूर्व की राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि माफियाओं, दंगाइयों के आगे नाक रगड़ने वालों में बुलडोजर चलाने का दम नहीं। उनका यह बयान हाल में सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर के चलन पर रोक लगाने पर की गई आलोचना के बाद आया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रयागराज के फूलपुर स्थित इफको परिसर के केंद्रीय विद्यालय में आयोजित जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं लोन मेले में शिरकत के दौरान ये बातें कही।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Cabinet Meeting : राजस्थान में पुलिस भर्ती में महिलाओं को 33% आरक्षण, बैठक में लिए कई और फैसले

विपक्ष पर तंज कसते हुए साधा निशाना

इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि हमने आज सिर उठाने वाले माफिया को मिट्टी में मिलाने का काम किया है। बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए होती है। माफियाओं, दंगाइयों व अपराधियों के सामने नाक रगड़ने वाले क्या बुलडोजर चलाएंगे भला, इसके लिए हिम्मत चाहिए। इन्हें तो बुलडोजर देखते ही हार्ट अटैक आ जाता है।

40 हजार युवाओं को जल्द नियुक्ति, बाकी भर्तियों का दिया भरोसा

उत्तर प्रदेश में एक बड़े मुद्दे रोजगार की बात करते हुए सीएम योगी ने इस दौरान युवाओं को नियुक्तियों और बाकी भर्तियों का भरोसा दिया।

प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिए 40,000 युवाओं की जल्द नियुक्ति और बाकी सरकारी भर्तियां जल्द करने की बात कहते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह साल हमारे लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि जनवरी में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होगा। प्रयागराज वैश्विक मंच पर फिर से अमिट पहचाना बनाएगा। उन्होंने कहा कि प्रयागराज क्षेत्र में वैदिक सनातनियों के सामने पहचान का संकट जाति के नाम पर लोगों को लड़ाने वाले ने किया।

सीएम योगी ने 2013 में कुंभ के आयोजन की बात कही। उन्होंने कहा कि 2013 में जो भी कुंभ हुआ, वह यह सोचकर गया होगा कि आगे से यहां नहीं आना, लेकिन 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमने दुनिया को दिखाया कि कुंभ कैसे होता है। कुंभ सुरक्षा, सेवा और व्यवस्था का एक मॉडल है, जिसे हमने स्थापित किया है। प्रयागराज का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है. उसी सम्मान हम फिर से बहाल करेंगे।

जो युवाओं के भविष्य से खेलेगा, उसे जेल भेजेंगे : सीएम योगी

सीएम योगी ने इस दौरान युवाओं के भविष्य के साथ किसी तरह के खिलवाड़ को लेकर चेतावनी देते हुए कहा उसे जेल भेजेंगे, उसकी संपत्ति जब्त करेंगे और सभी अवैध कब्जे छुड़ाएंगे और उस पर गरीबों के लिए आवास व महिला संरक्षण गृह का निर्माण कराएंगे। दंगा करने वालो बताएंगे कि उसकी कीमत क्या होती है। पोस्टर टांग कर सात पीढ़ियों की वसूली करेंगे, तो अच्छे से अच्छे सुधर जाएंगे। माफिया समाज का कोढ़ होते हैं, इन्हें समाज से निकाला न जाए तो लोगों वर्तमान और भविष्य दोनों खराब करते हैं।

Related posts

गुरबख्शगंज थाने में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे एसपी अभिषेक अग्रवाल

News Desk

उत्कल समाज के द्वारा जारंगडीह माइन्स क्वार्टर मे किया गया रास्ता पूजा

Manisha Kumari

गोमिया : भारत बंद गोमिया में रहा असरदार, सड़क पर उतरे दलित-आदिवासी

News Desk

Leave a Comment