पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बांध पंचायत के भावनपुर गाँव में करेंट के चपेट में आने से एक महिला की हुई मौत। मृतक की पहचान जेठू मरांडी की पत्नी 39 वर्षिय बड़की देवी के रूप में किया गया है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि घर के कुछ दूर पर बड़की देवी एक पेड़ पर पत्ता तोड़ने गई थी। इसी दौरान पेड़ के पास से बिजली का तार गुजर हुआ था। महिला को पता नही चला कि पेड़ में तार है, जिसके सम्पर्क में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जब आस पास के लोगों ने महिला को गिरा हुआ देखा तो गाँव मे हो हल्ला मचा गया, तब तक महिला की मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पीरटांड़ थाना प्रभारी गौतम कुमार घटना स्थल पर पहुँचे और शव को जप्त कर थाना ले आया गया। कागजी करवाई के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया।
previous post