रायबरेली में इस बार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत शान द्वारा नए नियम जारी किए गए हैं। जिसको लेकर खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायतों के प्रधानों संग बैठक की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आपको बता दे कि आज दिनांक 5 सितंबर 2024 दिन गुरुवार को समय करीब 1:00 बजे रायबरेली जनपद के सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक रही के सभागार में खंड विकास अधिकारी गौरी राठौर की अध्यक्षता में ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों के संग प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर बैठक की गई। बैठक में खंड विकास अधिकारी गौरी राठौर ने बताया कि शान द्वारा जो नए नियम आवास के लिए जारी किए गए हैं। उनको लेकर आए हुए सभी प्रधानों से बात की गई है और जो नियम बनाए गए हैं। उन नियमों को लेकर गांव के हर एक आदमी तक पहुंचाने के लिए अवगत कराया गया है। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि इस बार आवास योजना में पत्र और अपात्र लोगों के लिए बदलाव किया गया है। जिसको लेकर गांव में योजना पाने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए वॉल पेंटिंग कराई जाएगी, जिस कोई भी आवास का पात्र व्यक्ति आवास से वंचित न रहे