रिपोर्ट : अविनाश कुमार
करगली गेट स्थित बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल मैदान में गुरुवार को आजसू पार्टी के नेता फाइटर संतोष महतो के नेतृत्व में करम महोत्सव, खेल महाकुंभ सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यहां बेरमो कोयलांचल क्षेत्र सहित आस पास के गांवों से हजारों की संख्या में महिलाएं एवं युवतियां शामिल हुई। जिससे पूरा फुटबॉल मैदान भर गया। यहां मुख्य अतिथि गिरीडीह के सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी, विशिष्ठ अतिथि गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो एवं आजसू पार्टी के बेरमो विधानसभा के प्रभारी काशीनाथ सिंह उपस्थित थे।

इसके पूर्व फुसरो हिंदुस्तान पुल से डहरे करम यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं एवं युवतियां शामिल होकर नया रोड, बैंक मोड़, फुसरो बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस का भ्रमण करते हुए करगली गेट स्थित फुटबॉल मैदान पहुंचा। महिलाएं पूरे रास्ते करमा पर्व की गीत गाकर झूमर नृत्य करते हुए पहुंचे।