रायबरेली में कासगंज की महिला अधिवक्ता की हुई हत्या को लेकर दर्जनों अधिवक्ताओं ने मांगों को लेकर डीएम ऑफिस के सामने नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया है और हत्यारोपियों पर फांसी के कार्यवाही की मांग की गई है। आपको बता दे कि आज दिनांक 6 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 11:00 बजे रायबरेली जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम ऑफिस के सामने कासगंज की महिला अधिवक्ता शालिनी तोमर की हुई हत्या के मामले को लेकर न्याय दिलाए जाने हेतु वह आरोपी को फांसी की कार्यवाही की मांग को लेकर रायबरेली कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं व पदाधिकारी ने धरना प्रदर्शन किया है। अध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जब तक कासगंज में मोहिनी तोमर अधिवक्ता की हुई हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी की कार्यवाही नहीं की जाती है। तब तक यह धरना प्रदर्शन किया जाएगा घटना की जांच सीबीआई से कराई जाए और मृतक मोहिनी तोमर के परिवार को एक करोड रुपए की धनराशि मुआवजे के रूप में दी जाए। इस दौरान रायबरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव पदम प्रकाश श्रीवास्तव विभव यादव, राजेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।